पवित्र महीने रमजान के बाद अल्लाह की नेमतों को पाने के लिए देशभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ईद-उल-फितर का त्योहार चांद के निकलने पर निर्भर करता है। यदि इस वर्ष 12 मई, बुधवार के दिन चांद निकलता है तो उसके अगले दिन यानी गुरुवार, 13 मई को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। और यदि चांद 13 मई को निकलता है तो पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार शुक्रवार, 14 मई को मनाया जाएगा।
रमजान में पूरे महीने रोजे रखने के बाद ईद-उल फित्र मनाई जाती है। इस बार मीठी ईद 13 या 14 मई को मनाई जाएगी। रमजान-उल मुबारक माह के बाद ईद-उल-फित्र के इस मुबारक दिन सुबह के वक्त मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में जमा होकर ईद की नमाज अदा करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करनी होगी।