पुंछ में सैनिक ने खुदकुशी की

सोमवार, 31 दिसंबर 2007 (21:52 IST)
पुंछ जिले में सेना के एक जवान ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त 31 राष्ट्रीय राइफल्स का सिपाही सतपाल सेना के एक शिविर में गार्ड की ड्यूटी निभा रहा था।

सतपाल के सहयोगियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त जवान की एक माह पहले ही शादी हुई थी। सेना के अधिकारियों ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें