मल्लिका ने कबूली छह हत्याएँ

शनिवार, 5 जनवरी 2008 (11:31 IST)
सीरियल किलर मानी जा रही मल्लिका ने छह हत्याएँ करने की बात कबूल की है, लेकिन उसने महिलाओं के लापता होने की घटना में शामिल होने से इनकार किया है।

एक जाँच अधिकारी ने बताया कि मल्लिका ने छह से अधिक हत्याओं में शामिल होने की बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन छह हत्याएँ करने की बात उसने कबूल कर ली है।

मल्लिका ने इलाके से लापता हो रही महिलाओं के बारे में कुछ भी पता होने से इनकार किया है। 30 दिसंबर को उसकी गिरफ्तारी के बाद भी चार महिलाओं के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।

लापता महिलाओं के रिश्तेदार मल्लिका उर्फ केमपम्मा पर ही शक जता रहे हैं, लेकिन उसने इन घटनाओं में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट से मल्लिका का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति ले ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें