मुंबई के होटल ताज में आग

शनिवार, 27 जून 2009 (17:45 IST)
आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि होटल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल गाड़ियाँ और अग्निशमन दस्ते घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और न ही आग के कारणों का पता चल पाया है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले की चपेट में आए इस होटल में उस समय भयानक आग लगने से इसके कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि होटल की धरोहर इकाई ताज पैलेस से धुआँ निकल रहा है। उन्होंने बताया कि कोलाबा क्षेत्र में गेटवे ऑफ इंडिया के नजदीक स्थित होटल की आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियाँ और पानी के आठ टैंकर मौके पर भेजे गए हैं।

26 नवम्बर के आतंकवादी हमलों में भारी नुकसान के चलते होटल की धरोहर इकाई ताज पैलेस को बंद कर दिया गया था। इसका कुछ हिस्सा मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद हाल ही में खोला गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें