बयान में बताया गया कि स्वीकृत परियोजनाओं में अरगोड़ा चौक-कथल मोड़-चापू टोली को जोड़ने वाला 1.75 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, करमटोली से साइंस सिटी तक 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर और रांची रेलवे स्टेशन से हवाई अड्डे तक 4.7 किलोमीटर लंबी वैकल्पिक चार लेन की सड़क तथा 800 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क शामिल है।