नीतीश कुमार बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर ढाई बजे ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल देवानंद कुंवर नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे।
राज्यपाल भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित राजग मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे।
बहरहाल, ऐतिहासिक गाँधी मैदान में इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। (भाषा)