सिमरन सूद एक और हत्या में उलझी

सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (23:50 IST)
FILE
फिल्मी परदे पर अपनी अदाओं से रिझाने वाली कोई खूबसूरत अभिनेत्री यदि कत्ल के आरोप में पकड़ी जाए तो निश्चित ही आश्चर्य तो होगा। मगर यह हकीकत है। पिछले माह से लापता बॉलीवुड प्रोड्‍यूसर करण कक्कड़ की हत्या हो गई है। इस मामले में विजय पलांडे और अभिनेत्री सिमरन सूद भशक के दायरे में हैं।

मुंबई पुलिस ने सूत्रों ने बताया कि विजय पलांडे ने गुनाह कबूल लिया है। इस मामले में मॉडल और अभिनेत्री सिमरन सूद भी शामिल है। पता चला है कि पलांडे और सिमरन दोनों को मिलकर ऐसे अमीरजादों को निशाना बनाते हैं, जो बॉलीवुड में काम के लिए संघर्षरत हैं। करण भी इनमें से ही एक था।

पलांडे शिकार के लिए जाल बुनता था तो सिमरन उसे फंसाने के लिए अपने हुस्न और अदाओं का सहारा लेती थी। पुलिस ने अरुण टिक्कू की हत्या के मामले में दोनों को पहले से ही गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को करण पुणे हाईवे पर करण का कटा हुआ सिर मिला है। माना जाता है कि हत्यारों ने शेष शरीर को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया।

उल्लेखनीय है कि करण कक्कड़ बीएमडब्ल्यू कार के साथ पिछले पांच मार्च से लापता था। पुणे के पास से बीएमडब्ल्यू को बरामद कर लिया गया है और गोवा-पुणे हाईवे पर करण (28) के शव की तलाश की जा रही है।

क्रिकेट फिक्सिंग की जांच : फिल्म निर्माता करण कक्कड़ के अपहरण और दिल्ली के व्यवसायी अरुण कुमार टिक्कू के हत्या के मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेत्री सिमरन सूद की मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने की जांच की जाएगी। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को सूद का फोटो कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के पास से भी मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहृत करने का संबंध कुछ क्रिकेट सटोरियों के साथ है और वह क्रिकेट के सट्टेबाजी में संलिप्त पाया गया। क्रिकेट बुकी करण को प्रिंस के नाम से बुलाते हैं और सूद को करण के साथ कई पार्टियों में देखा गया था। उन पार्टियों में कयी प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी भी मौजूद थे।

अंबोली पुलिस ने करण के अपहरण के मामले में सूद, विजय पलांडे, मनोज जाधव और गणेश शिंदे के खिलाफ पिछले शुक्रवार को मामला दर्ज किया था।

रोजलीन का बयान रिकॉर्ड : करण कक्कड़ के अपहरण के मामले में पुलिस ने उनकी मॉडल सह-अभिनेत्री ‘महिला मित्र’ रोजलीन खान से पूछताछ की है, जबकि जांचकर्ताओं को संदेह है कि उनकी हत्या की जा चुकी है। वह कक्कड़ के उन मित्रों में शामिल थी जो फिल्म उद्योग में अपना भाग्य आजमाना चाहती थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें