Baba Kedarnath: रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) यात्रा मौसम की दुश्वारी के बावजूद अपने उफान पर है। 25 अप्रैल से शुरू हुई इस यात्रा में प्रतिकूल मौसम (weather) के बाद भी रविवार तक 1 लाख 74 हजार 601 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। रविवार को 15 हजार 748 यात्रियों ने 1 दिन में बाबा के दर्शनों (Baba's darshan) का पुण्य प्राप्त किया।
प्रशासन ने कसी कमर : यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं संबंधित अधिकारी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को यथासंभव उपलब्ध कराने की कोशिश प्रशासन की है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
यात्रियों की हरसंभव मदद : यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान हर समय तैनात किए गए हैं। ये सब पूरे केदार मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रियों की हरसंभव मदद करने में जुट रहे हैं। अतिसंवेदनशील स्थान कुवेर ग्लेशियर एवं भैरव ग्लेशियर प्वॉइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तैनात हैं।
घोड़े-खच्चरों से प्रतिबंध हटा : यात्रियों को ग्लेशियर से आर-पार कराने में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। अब तक भारी बर्फबारी के चलते रस्ते में ग्लेशियर टूटने से आए व्यवधान के चलते घोड़े-खच्चरों के लिए जो प्रतिबंध लगा था, उसे रविवार को इन संवेदनशील क्षेत्रों से हटा लिया गया है। अब घोड़े-खच्चरों के लिए भी मार्ग को खोल दिया गया है।