देहरादून/ नई टिहरी। उत्तराखंड के नैनीताल और टिहरी जिलों में गुरुवार को 2 सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित जिला प्रशासनों को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना पोखार गांव से गेंवली गांव के लिए बनाई जा रही नई सड़क के पास उस समय हुई जब आठ सवारियों को लेकर घनसाली से ग्राम सौड़ जा रहा यह वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को स्थानीय लोगों, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की मदद से खाई से निकालकर निकटवर्ती पिलिखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।