वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर, वैभव कृष्ण ने बताया कि शहर के कई प्रतिष्ठित बिल्डरों, उद्योगपतियों और समाजसेवियों ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को पुनर्वास के लिए आज 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत साढ़े सात लाख रुपए की अलग से सहायता प्रदान की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 नवंबर को हुई उक्त सनसनीखेज घटना की जांच कर रही पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर ही इस घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें मुख्य रूप से ब्रज किशोर, प्रीतम, उमेश, गुड्डू, श्याम आदि शामिल थे।
उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को जिला कारागार में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता द्वारा इन अभियुक्तों की शिनाख्त कराई गई। पीड़िता ने सभी आरोपियों को पहचान लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मात्र 20 दिन के अंदर विवेचना संबंधित समस्त करवाई पूर्ण कर, अभियुक्तों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया गया है।