राजस्थान में रिजल्ट से निराश 10वीं के छात्र ने नहर में कूदकर आत्महत्या की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 31 मई 2024 (15:37 IST)
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में 15 साल के एक छात्र ने नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए। इसमें वाहिद की द्वितीय श्रेणी आई और तब से वे अवसाद में था। वे बुधवार को परिणाम आने के बाद वे लापता हो गया था।
 
पुलिस के अनुसार तलाश कर रहे परिजनों को गुरुवार को मोखमपुरा गांव में इंदिरा गांधी नहर के पास उसकी चप्पल दिखीं। तलाशी अभियान चलाया गया और रात में नहर से शव बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उम्मीद से कम रिजल्ट आने के कारण वाहिद ने यह कदम उठाया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी