हवाई अड्डे पर 11 किलोग्राम सोना जब्त, महिला यात्री गिरफ्तार

बुधवार, 29 मई 2019 (00:12 IST)
हैदराबाद। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना और 4,25,312 रुपए मूल्य का सिंगापुर डॉलर और यूएई का दिरहम जब्त कर मामले में दुबई से आ रही एक महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने पांच सितारा होटल के एक कमरे से 1.5 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी जब्त की, जहां महिला ठहरी हुई थी।

डीआरआई (हैदराबाद जोनल इकाई) ने मंगलवार तड़के एयरपोर्ट के निकास द्वार पर एक यात्री को पकड़ा और कपड़े तथा मोजे में छिपाकर रखा गया 3,63,52,500 रुपए का 11.1 किलोग्राम सोना जब्त किया। सोने के साथ डीआरआई ने विदेशी मुद्रा भी जब्त की।

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि पांच सितारा होटल के एक कमरे की भी तलाशी ली गई जहां पर महिला पिछले तीन महीने से ठहरती थी।
सांकेतिक फोटो

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी