यात्रियों द्वारा घरेलू सामान और गैजेट में सोने को छिपाकर लाया गया। निदेशालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि इसके अलावा बड़ी संख्या में आईफोन, स्मार्टवॉच, यूएसबी चिप्स, स्टोरेज डिवाइस, कैमरे के लैंस और सिगरेट जब्त की गई। इनका मूल्य 1.1 करोड़ रुपए है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि यात्रियों के पास से 33 लाख रुपए कीमत की भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त की गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस संबंध में सरगना और उसके सहयोगी, उसके नजदीकी रिश्तेदार और 2 व्यक्ति सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।