12 year old girl dies of heart attack in Karnataka: कर्नाटक में चिकमंगलुरु जिले के मुडिगेरी तालुका में मंगलवार को पैदल स्कूल जा रही 12 साल की एक लड़की गिर पड़ी। लड़की के गिरने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
जब लड़की नहीं उठी तो लोग उसके आसपास इकट्ठा हो गए। फिर सृष्टि को मुडिगेरी स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की के पिता का नाम अर्जुन और माता का नाम सुमा है। बताया जा रहा है कि लड़की की हार्टअटैक के कारण मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय देशभर में हार्टअटैक से मरने वालों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। गुजरात में भी बड़ी संख्या में हार्टअटैक से मरने वालों की खबर सामने आई थी। गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कुछ समय पहले कहा था कि राज्य में पिछले छह महीने में हार्ट अटैक से कुल 1052 लोगों की जान गई है। इनमें बड़ी संख्या में छात्र और युवा शामिल हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala