खौफनाक, घर में घुसा 14 फुट लंबा किंग कोबरा

Webdunia
मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (11:00 IST)
केंद्रापाड़ा। ओडिशा में केंद्रापाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध भीतरकणिका नेशनल पार्क के समीप बांकुला गांव में एक घर में घुसे 14 फुट लंबे जहरीले कोबरा सांप को कणिका वन वृत के कर्मचारियों ने बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा।
 
वन अधिकारी अक्षय कुमार नायक ने बताया कि बांकुला गांव में निराकर बेहरा के घर में कोबरा सांप घुस आया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी। मौके पर वन कर्मचारियों ने कोबरा को वहां से निकाला और भीतरकणिका के जंगल में छोड़ दिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख