सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के सामने 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कवासी पाले उर्फ जोगी को पकड़ने पर आठ लाख रुपए, पदाम सोमा पर पांच लाख रुपए तथा नक्सली पदाम देवा और नीलम कवासी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि इस महीने की 22 तारीख को सुरक्षाबलों को ओरछा थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बतया कि दल जब क्षेत्र में था तब नक्सली सुरक्षाबलों को देखकर छिपने लगे, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से आपत्तिजनक पोस्टर, बिजली के तार, बैटरी, फावड़ा, सब्बल और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सड़क काटकर आवागमन बाधित करने तथा अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसियां)