पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।
नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गए। इस हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।