लुधियाना। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में 16 साल के एक लड़के ने 9 साल के बच्चे को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इतने पर भी उसका मन नहीं भर तो उसने शव को कई टुकड़ों में काटा, कुछ टुकड़े खाए और फिर उसका खून भी पी गया।
आरोपी नाबालिग ने बच्चे के शरीर को एक सुनसान प्लॉट में फेंक दिया था। बच्चे का क्षत-विक्षत शरीर एक दिन बाद मिला था, जिसे देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच के दौरान पता चला कि दोनों बच्चों के माता-पिता रोजगार की तलाश में लुधियाना आकर बसे थे और एक ही लेन में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने मृतक दीपू को पतंग देने के बहाने अपने घर बुलाया था। उस वक्त उसके माता-पिता काम पर गए थे। वह दीपू को लेकर बाथरूम में गया और वहां उसके कपड़े उतरवाकर चाकू से उस पर हमला किया। उसने पहले उसका गला काट दिया और फिर शरीर के छह टुकड़े किए। उसने शरीर के अंगों को निकाल कर फेंक दिया और कुछ टुकड़े खाए भी। इसके बाद उसने दीपू के शरीर से बह रहे खून को भी पी लिया। बाद में उसने पॉलीथिन में शरीर के टुकड़ों को भरकर और घर से काफी दूर फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि आखिरी बार दीपू को आरोपी लड़के के साथ देखा गया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि वह स्कूल को शिक्षकों से नफरत करता था और चाहता था कि स्कूल का नाम खराब हो जाए इसलिए उसने गोलू की हत्या की और उसका दिल निकालकर स्कूल में फेंक दिया।