UP में योगी काल में 194 अपराधी हुए ढेर, 124 अरब से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 1 जनवरी 2024 (23:24 IST)
194 criminals killed in UP under Yogi government : उत्तर प्रदेश में योगी काल अपराधियों के लिए महाकाल से कम नहीं है। प्रदेश में जब से योगी सरकार का राज आया है अपराधियों का रौब खत्म हो गया, उनकी बोलती बंद हो चुकी है। कहां पहले मायावती सरकार इस कार्य के लिए जानी जाती थी, किंतु जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, प्रदेश में अपराध व अपराधी दोनों पर लगाम लगी हुआ है।

योगी सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपने सख्त रवैए के लिए जानी जाती है। अगर कोई बदमाश बड़ा कांड करता है या फिर किसी भी तरह से अवैध कब्जा करता है तो ये तय हो जाता है कि योगी सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। 
 
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक 194 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं, गैंगस्टर एक्ट में 124 अरब, 4 करोड़, 18 लाख की संपत्तियां जब्त की गई हैं। जनवरी 2020 से 15 दिसंबर 2023 तक प्रदेश के 68 माफियाओं और उनके गैंग के सदस्यों की 3758 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति या तो जब्त की गई है या फिर उस पर बुलडोजर चला है।
 
बता दें कि 20 मार्च 2017 से 15 दिसंबर 2023 तक 194 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 5942 घायल हुए। इस कार्रवाई में 16 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 1505 घायल हुए। 20 मार्च 2017 से 10 दिसंबर 2023 तक 25 हजार के इनामी 16014 अपराधी, 25 से 50 हजार के इनामी 1633 अपराधी और 50 हजार से अधिक के इनामी 190 अपराधी गिरफ्तार करके जेल भेजे गए।

इनकी कुल संख्या 17,837 है। 904 अभियुक्तों को रासुका के अंतर्गत निरुद्ध किया गया। गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुल 124 अरब 4 करोड़ 18 लाख 52 हजार 161 रुपए की लागत की चल-अचल संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख