जब योगी आदित्यनाथ ने मोमोज वाले से पूछा, हमारे सांसद ने पेमेंट किया या नहीं

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (14:54 IST)
Yogi Adityanath news in hindi : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह मोमो वाले से यह पूछते दिखाई दे रहे हैं कि हमारे सांसद ने मोमोज खाने के बाद पेमेंट किया की नहीं।
 
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोरखपुर के एक कार्यक्रम का है। सीएम योगी ने हंसते हुए एक दुकानदार से पूछा कि इनमें (भाजपा नेताओं) से कोई तुम्हारी दुकान पर आया था। इस पर दुकावाले ने कहा- हां, सांसद जी (रवि किशन) आए थे।
 
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने दुकानदार से पूछा कि मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं। इस पर वहां मौजूद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता हंसने लगे।
 
रवि किशन खुद खड़े होकर सफाई देने लगे। उन्होंने दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं। इस पर दुकानदार ने कहा- हां दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी