केरल में निपाह के 2 संदिग्ध मामलों के बाद 3 जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें बनाईं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (14:24 IST)
2 suspected cases of Nipah in Kerala : केरल में 2 लोगों में निपाह वायरस (Nipah virus) संक्रमण के संभावित लक्षण दिखाई देने के बाद इस बीमारी के फिर से फैलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने शुक्रवार को 3 उत्तरी जिलों में अलर्ट (Alert) जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं।
 
कोझिकोड और मलप्पुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में नियमित जांच के दौरान मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों के संदिग्ध मामलों की पहचान हुई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पुष्टि के लिए नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं।ALSO READ: Covid-19 in India : बेहद दर्दनाक है कोरोनावायरस का नया वैरिएंट निम्बस, कितना खतरनाक, कैसे रहें सतर्क, क्या बोले विशेषज्ञ
 
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि हमने निपाह प्रोटोकॉल के अनुरूप निवारक उपायों को पहले ही सख्त कर दिया है। कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में मरीजों के इतिहास एवं लक्षणों की निगरानी करने और जनता को सूचित करने के लिए प्रत्येक जिले में 26 विशेष टीमें बनाई गई हैं।ALSO READ: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार कोरोना वायरस की अगली लहर कब आएगी?
 
मंत्री ने कहा कि रोगियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जनता की सहायता के लिए राज्य और स्थानीय हेल्पलाइन स्थापित की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अधिकारियों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि वे जांच करें कि क्या हाल के सप्ताह में अप्राकृतिक या बिना वजह से ऐसी मौतें हुई हैं, जो संभावित प्रकोप की चेतावनी के प्रमुख संकेतों में से एक हों। उन्होंने बताया कि आज (शुक्रवार) शाम को एक और उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी जिसमें स्थिति का जायजा लिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी