2 suspected cases of Nipah in Kerala : केरल में 2 लोगों में निपाह वायरस (Nipah virus) संक्रमण के संभावित लक्षण दिखाई देने के बाद इस बीमारी के फिर से फैलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने शुक्रवार को 3 उत्तरी जिलों में अलर्ट (Alert) जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि रोगियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जनता की सहायता के लिए राज्य और स्थानीय हेल्पलाइन स्थापित की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अधिकारियों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि वे जांच करें कि क्या हाल के सप्ताह में अप्राकृतिक या बिना वजह से ऐसी मौतें हुई हैं, जो संभावित प्रकोप की चेतावनी के प्रमुख संकेतों में से एक हों। उन्होंने बताया कि आज (शुक्रवार) शाम को एक और उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी जिसमें स्थिति का जायजा लिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।(भाषा)