वेस्ट गारो हिल्स के उपायुक्त राम सिंह ने कहा कि एनएच -62 को बंद कर दिया जाएगा और पीडब्ल्यूडी दक्षिण गारो हिल्स में बाघमारा शहर से संपर्क को बनाए रखने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम बाघमारा को नेंगखरा-सिजू-कारूकोल से, चोकपोट-सिजू से और रामचंगा / दुमनीकुरा से डालू तक जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।