उन्होंने कहा कि मौत का प्रारंभिक कारण तेंदुए के साथ लड़ाई प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद कूनो उद्यान में अब 25 चीते हैं, जिनमें नौ वयस्क (छह मादा और तीन नर) और 16 भारतीय मूल के हैं। शर्मा ने कहा कि सभी स्वस्थ हैं और अच्छे हालात में हैं। एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma