शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले डेढ़ महीने में मानसून के मौसम में कम से कम 205 लोगों की जान चली गई और 7 लापता हो गए। राज्य के आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते बताते यह भी कहा कि 29 जून से राज्य को सड़कों, पानी की लाइनों और बिजली पारेषण व्यवस्था के क्षतिग्रस्त होने के कारण कुल 1,014.08 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि मानसून के इस मौसम में 29 जून से 16 अगस्त तक 35 दुर्घटनाओं में कम से कम 103 लोगों की जान चली गई और पेड़ तथा चट्टान गिरने की कई घटनाओं में 33 लोग मारे गए। मोख्ता ने कहा कि 6 घटनाओं में 25 लोग डूब गए, भूस्खलन की 48 घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई और इस अवधि के दौरान अचानक बाढ़ आने की 51 घटनाएं हुईं जिनमें 3 लोगों की जान चली गई।