अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन इन्हें एक राहत शिविर में ले गया। श्रमिकों को भोजन और शरण दिया गया और यह समूह तब तक यहां रुकेगा, जब तक कि दोनों राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही शुरू न हो जाए।अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम खासी हिल्स और दक्षिण गारो हिल्स से ऐसे कई श्रमिक दिनाडूबी में रोके गए हैं और उन्हें विभिन्न राहत शिविरों में भेजा गया है।