बिहार के सिवान में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (14:53 IST)
सिवान (बिहार)। गुठनी थाना के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसमें 2 शख्स यूपी के हरदोई के रहने वाले थे जबकि 1 बिहार के शिवमंदिर झरिया धनबाद का रहने वाला था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुठनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के साथ अन्य जवान पहुंचे। इसके बाद तीनों शवों को लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान यूपी के हरदोई जिले के रतनपाली निवासी विकास कुमार, हरदोई जिले के मजरा बंदरा निवासी रामलाल के पुत्र अंबेद कुमार के रूप में हुई जबकि तीसरे मृतक की पहचान चंदन कुमार साह के रूप में हुई। वह शिवमंदिर झरिया धनबाद का रहने वाला था।