दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम के आवूरा गांव में रविवार रात से चल रही मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। सेना ने यहां छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों के पास से तीन एके-47 रायफल्स भी बरामद हुई हैं। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शाम से शुरू अभियान शुरू हुआ था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।