नोएडा में लड़के-लड़कियों की रेव पार्टी, Whatsapp से निमंत्रण, फ्लैट में पुलिस ने मारा छापा, 40 हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (17:00 IST)
Noida Rave Party : नोएडा के सेक्टर-94 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में लड़के-लड़कियां कथित तौर पर फ्लैट के अंदर ‘रेव पार्टी’ कर रहे थे। पुलिस ने आधी रात को छापेमारी कर 40 को हिरासत में लिया। मीडिया खबरों के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान फ्लैट के अंदर से भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड की शराब की बोतलें और हुक्का आदि बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  
ALSO READ: जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने जारी किए 4 फिदायीनों के स्कैच
कैसे मिली पुलिस को सूचना : पार्टी में प्रतिबंधित शराब का सेवन किया जा रहा था और इसमें कई लड़कियां भी शामिल थीं। आयोजन को रेव पार्टी जैसा बनाने की कोशिश की गई थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने नशे की हालत में शराब की बोतल 19वीं फ्लोर से नीचे फेंक दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इसको लेकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने हंगामा किया और सूचना पुलिस को दी। 
 
व्हाट्‍सएप से बुलावा : पुलिस ने 40 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया जो कि नामी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए इन सभी लड़के-लड़कियों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है। लड़के-लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर पार्टी के लिए उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया गया था। एक व्यक्ति के लिए 500 रुपए और जोड़े के लिए 800 रुपए एंट्री फीस ली गई थी। पुलिस को विद्यार्थियों को भेजा गया मैसेज भी मिल गया है। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख