मृतकों की पहचान महेश सिंह का बेटा मुन्ना सिंह, मदन सिंह की बेटी सुहाना कुमारी, टिंकू सिंह की बेटी सोनाक्षी कुमारी और अजय शर्मा (बोकारो) की बेटी दीक्षा कुमारी के रूप में हुई है। इन सभी बच्चों को आनन-फानन में गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि नदी में पानी काफी कम था, लेकिन बच्चे छोटे थे और इन्हें पानी की गहराई का अंदाज नहीं लगा। इस हादसे के बाद छठ पर्व का उत्साह मातम में बदल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की।