जानकारी के मुताबिक झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 25 संक्रमित तो तपस्विनी एक्सप्रेस में ही मिले हैं। दिवाली को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले श्रमिक और अन्य लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इस मामले ने झारखंड सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विशेषज्ञों ने कहा था कि यदि त्योहार और सामूहिक समारोहों में लोग सावधानी बरतेंगे तो तीसरी लहर से बच जाएंगे, अन्यथा एक बार फिर मुश्किल बढ़ सकती है। इन दिनों एक चीज और देखने में आ रही है, वह यह कि लोगों ने मास्क लगाना भी कम कर दिया है।