भीलवाड़ा में अवैध शराब पीने से 4 लोगों की मौत, थानाधिकारी समेत 12 निलंबित

शनिवार, 30 जनवरी 2021 (00:40 IST)
जयपुर। राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध (हथकढ़) शराब पीने से एक महिता समेत 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्‍य उपचाराधीन हैं। राज्‍य सरकार ने इस घटना पर सख्‍त रुख अपनाते हुए सम्‍बद्ध थानाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी सहित 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और जांच संभागीय आयुक्‍त से करवाने का आदेश दिया है।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में गुरुवार रात को अवैध हथकढ़ शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग उपचाराधीन हैं। मृतकों की पहचान सत्तू, हजारी, दलेल सिंह, सरदार के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सत्तू हथकढ़ बनाती थी और यह उसने भी पी थी। कुल दस लोगों ने उसकी बनाई अवैध हथकढ़ शराब का सेवन किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रथमदृष्ट्या लापरवाही बरतने पर आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर मांडलगढ़ के पुलिस वृत्ताधिकारी विनोदकुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हेड कांस्टेबल जगदीशचन्द तथा कांस्टेबल शिवराज, भीलवाड़ा के जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा,सहायक आबकारी अधिकारी महीपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकासचंद शर्मा, प्रहराधिकारी सरदार सिंह, जमादार नरेन्द्र सिंह, सिपाही राजेन्द्र सिंह, जगदीशप्रसाद और अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस प्रकरण की प्रशासनिक जांच अजमेर के संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है। वे 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेंगे।
इसके साथ ही गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देना स्वीकृत किया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी