बिहार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या की, पुलिस को कर्जदार होने का अंदेशा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 19 जुलाई 2025 (15:17 IST)
4 people committed suicide: बिहार में नालंदा जिले (Nalanda district in Bihar) के राजगीर कस्बे में एक ही परिवार के 3 किशोरों समेत कुल 4 लोगों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान सोनी देवी (38), उनकी बेटियों दीपा कुमारी (17) और अरीका कुमारी (14) तथा बेटे शिवम कुमार (15) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजगीर के पावापुरी जलमंदिर क्षेत्र के पास शुक्रवार शाम यह घटना हुई।ALSO READ: छात्रों की आत्महत्या पर SC हुआ सख्‍त, 3 राज्यों से मांगी जांच रिपोर्ट
 
परिवार के मुखिया का इलाज किया जा रहा : राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के 5 सदस्य अपने किराए के मकान में बेहोश पड़े हैं। हम मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि महिला के पति धर्मेंद्र कुमार का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।ALSO READ: कॉन्स्टेबल की आत्महत्या के पीछे औरत का हाथ, पुलिस को मिली फोन की चैट, ऐसे खुला सुसाइड का रहस्‍य
 
उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार कथित तौर पर कर्ज में डूबा हुआ था जिसे साहूकारों द्वारा परेशान किया जा रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी