उन्होंने कहा कि किसानों की क्रय शक्ति को बढ़ाने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए 2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई, जिसके तहत देशभर के किसानों को अगले 10 वर्ष तक कृषि कार्य हेतु प्रति वर्ष छह हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार ने झारखंड के 35 लाख किसानों के खातों में तीन हजार करोड़ रुपए देने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। किसानों को योजना के तहत मिली राशि उन्हें कृषि संसाधन जुटाने में सहायक होगी।