UP : किसान का दिवाली बोनस, मजदूरों को कराया हवाई सफर

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (10:59 IST)
हवाई जहाज से सफर करने का हर किसी का सपना होता है और इसी सपने को साकार करने के लिए खेतों में काम करने वाले मजदूरों को दीपावली के बोनस के रूप में हवाई यात्रा के जरिए दिल्ली का भ्रमण कराया गया है। इस यात्रा से मजदूर खासा उत्साहित हैं। किसानों को यह तोहफा गांव के ही एक प्रगतिशील किसान ने दिया है।

खबरों के मुताबिक, प्रदेश के सीतापुर में मछरेहटा क्षेत्र के गांव बीहट बीरम के प्रगतिशील किसान संदीप सिंह शेखावत ने खेतों में काम करने वाले 6 मजदूरों को दीपावली के बोनस के रूप में हवाई यात्रा के जरिए दिल्ली का भ्रमण कराया है।

इस हवाई यात्रा से मजदूर बहुत खुश हैं। संदीप अद्यतन व आर्गनाइज्ड तरीके से कान्ट्रैक्ट फार्मिंग करते हैं। ऐसे में उन्होंने स्‍थाई मजदूर रखे हैं। एक मजदूर का कहना है कि बहुत दिनों से हवाई जहाज पर घुमाने का निवेदन संदीप से कर रहे थे। आखिकार उनके मालिक ने इस दीवाली पर मजदूरों का निवेदन स्वीकार कर लिया।

ऐसे ही एक और मजदूर का कहना है कि संदीप ने उनके दोनों अरमान पूरे कर दिए। हवाई जहाज की यात्रा करा दी और दिल्ली भी घुमा दिया।

मजदूरों ने अब तक काम करते समय ऊपर आसमान से विमान को आते-जाते देखा था, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विमान में बैठने का मौका मिलेगा। लेकिन अब उनका यह सफर यादगार बन गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें