Exercise for new government in Manipur: मणिपुर में भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने बुधवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद दावा किया कि 44 विधायक नई सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। सिंह ने नौ अन्य विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 44 विधायक जनता की इच्छा के अनुसार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हमने राज्यपाल को यह बता दिया है। हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की।
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 59 विधायक हैं। 1 सीट एक विधायक के निधन के कारण रिक्त है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में कुल मिलाकर 44 विधायक हैं जिसमें 32 मेइती, 3 मणिपुरी मुस्लिम और नौ नगा विधायक हैं। कांग्रेस के 5 विधायक हैं और ए सभी मेइती हैं। शेष 10 विधायक कुकी हैं, उनमें से 7 ने पिछला चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था, 2 कुकी पीपुल्स अलायंस के हैं और 1 निर्दलीय विधायक है।(भाषा)