Under construction building collapses in Bengaluru: कर्नाटक में बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह (building collapses) जाने के बाद खोज एवं बचाव अभियान के दौरान 4 और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शवों के मिलने के बाद हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब 5 हो गई है।ALSO READ: हिमाचल में देखते ही देखते नदी में समा गई 4 मंजिला इमारत
पूर्वी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डी. देवराज ने बताया कि अब तक 5 शव निकाले जा चुके हैं और 5 अन्य घायल हैं। मलबे में अभी अन्य 3 लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह 7 मंजिल इमारत थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार पूरी इमारत ही ढह गई है जिससे लोग उसके मलबे में दब गए।(भाषा)