राजस्थान के जालौर में पानी नहीं मिलने से 5 साल की मासूम की मौत

मंगलवार, 8 जून 2021 (14:31 IST)
जयपुर। आज के दौर में यदि किसी मासूम की पानी नहीं मिलने से मौत हो जाए तो यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है, लेकिन धोरों की धरती राजस्थान में ऐसा हुआ है।
 
यह घटना जालौर जिले के रानीवाड़ी तहसील की है, जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी नातिन के साथ पैदल जा रही थी, रास्ते में कड़ी धूप और पानी नहीं मिलने से बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला का उपचार अस्पताल में हो रहा है। हालांकि महिला की स्थिति फिलहाल ठीक है।
 
जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा तहसील अंतर्गत डूंगरी निवासी बुजुर्ग सुखीदेवी का सिरोही जिले के मंडार के समीप रायपुर में पीहर है। सुखीदेवी अपनी 5 वर्षीय नातिन के साथ पीहर गई थीं। रविवार 6 जून को नातिन अंजलि के साथ बहिन के पास जाने के लिए सुखीदेवी पैदल ही रवाना हो गईं।
 
बताया जा रहा है कि रेतीले रास्ते पर दोनों ने 10-12 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी, लेकिन तब तक गर्मी काफी बढ़ चुकी थी। दोनों के पास पानी की बोतल भी नहीं।  तेज गर्मी के कारण और वृद्धा और बच्ची को डिहाइड्रेशन हो गया। दोनों बेहोश होकर गिर गए।
 
इसी बीच, किसी चरवाहे ने उन्हें देखा तो सूरजवाड़ा के सरपंच को फोन किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची बच्ची दम तोड़ चुकी थी, जबकि महिला की स्थिति काफी खराब थी। बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी