West Bengal : कोलकाता में भाजपा दफ्तर के पास मिले 51 बम, मचा हड़कंप

Webdunia
रविवार, 6 जून 2021 (00:53 IST)
कोलकाता। कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास खिदिरपुर मोड़ और हैस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाकों में से करीब 51 देसी बम बरामद किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जांच की जा रही है। कोलकाता पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई है।

मीडिया खबरों के मुताबिक कुल 51 क्रूड बम मिले हैं। ये बम फल की टोकरी में एक लकड़ी के बक्से के अंदर अखबार में लपेट कर रखे गए थे।

इन बमों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण के मतदान से पहले पुलिस को 41 क्रूड बम मिले थे।

ये बम दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में मिले थे। ये सभी देसी बम हेस्टिंग क्रॉसिंग इलाके में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर से कुछ मीटर की दूर पर बोरे में रखे मिले हैं।

हालांकि कौन इन्हें रखकर गया है और क्या उद्देश्य है, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। कोलकाता पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख