श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर के पास से 6 ग्रेनेड बरामद हुए हैं जिससे बड़ी त्रासदी होने से बच गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि आज सोमवार को बेमिना के पास गश्ती पुलिस दल ने सीआरपीएफ की 28 बटालियन के बंकर के पास से 6 ग्रेनेड को बरामद किया। इसके बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया और पैदल यात्रियों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बाद में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बंकर के पास से बिना किसी नुकसान के सभी 6 ग्रेनेड को बरामद कर लिया।
सुरक्षा बलों ने 6 ग्रेनेड नष्ट किए : श्रीनगर। श्रीनगर के परिमपोरा-पंथाचौक मार्ग पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को 6 हैंड ग्रेनेड बरामद कर निष्क्रिय किए, जो आतंकवादियों द्वारा रखे गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सड़क खुलने की नियमित प्रक्रिया के दौरान सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने सड़क के मार्ग विभाजक पर रखे बालू के बोरे में से 6 चीनी ग्रेनेड बरामद किए। उन्होंने कहा कि जवानों ने व्यस्त राजमार्ग पर होने वाली एक बड़ी घटना को टाल दिया। अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग बेहद व्यस्त होने के कारण सभी ग्रेनेड वहीं नष्ट नहीं किए गए बल्कि उन्हें नष्ट करने के लिए पुलिस को दे दिया गया।(भाषा/(वार्ता)