महाराष्ट्र में Omicron के 7 और Corona के 695 मामले

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (23:17 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक साढ़े 3 वर्षीय बच्चे समेत 7 और लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन (Omicron) स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।
 
राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 695 मामले आए। ओमिक्रोन के तीन मामले मुंबई में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में ओमिक्रोन के 7 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई से 3 और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र से चार मामले आए।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के तीनों मरीज हाल में क्रमशः तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी से आए थे। उनकी उम्र 48, 25 और 37 वर्ष है और सभी पुरुष हैं।
 
पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र में ओमीक्रोन के चार मरीज मिले। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी तीन नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में रहे थे, जिनमें पूर्व में ओमिक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 7 नए मरीजों में से चार ने टीके की सभी खुराक ले ली थी। ओमिक्रोन के 7 नए मरीजों में 4 में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, जबकि तीन में हल्के लक्षण मिले हैं।
 
एक मरीज ने टीके की एक खुराक ली थी, जबकि एक मरीज को टीका नहीं लगा है। एक और मरीज साढ़े तीन साल का बच्चा है और टीकाकरण के योग्य नहीं है।
 
एक दिसंबर से विदेश से अब तक 61,439 यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों से राज्य में पहुंचे हैं। इनमें से 9,678 लोग ‘जोखिम वाले’ देशों से आए। तंजानिया से आया यात्री धारावी का रहने वाला है। व्यक्ति 4 दिसंबर को संक्रमित पाया गया और उसने टीके की कोई खुराक नहीं ली थी।
 
इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमित मिले 7 में से 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी