नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए, 7,678 मरीज स्वस्थ और 624 लोगों की महामारी से मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.46 करोड़ से अधिक हो गया। अब तक तीन करोड़ 41 लाख 05 हजार 066 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 94,943 तक पहुंची।
देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 413 घटकर 41,202 हो गए। 4,357 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5099620 हो गई है। इसी अवधि में 225 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,239 हो गई।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 197 बढ़कर 10,161 रह गए, 07 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141211 हो गया है। वहीं 585 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6490305 हो गई।