खबरों के मुताबिक, बीती रात जलालपुर गांव के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री में एक टैंकर आया था। इस टैंकर को पानी से यहीं पर धोया गया था। इससे निकला केमिकलयुक्त पानी एक नाली के जरिए दरी फैक्टरी के आसपास भर गया, जिससे जहरीली गैस हवा में घुल गई और वहां सोए रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
सुबह जब ग्रामीण घूमने के लिए निकले तो वातावरण में जहरीली गैस घुली होने का आभास हुआ और उन्होंने देखा कि वहां पर सब बेसुध पड़े हैं। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है की केमिकल में ऐसा क्या था जिससे जहरीली गैस वातावरण में घुल गई। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों को हरसंभव राहत देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
फोटो सौजन्य : टि्वटर