9 Bangladeshi nationals arrested in Maharashtra: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और बिना उचित दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के नौ नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर में विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में अब तक 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
महाराष्ट्र में कई शहरों में कार्रवाई : उन्होंने बताया कि पिछले 4 दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 8 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।