शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद 4-5 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया है। आग सबसे पहले एक ट्रक में लगी। इसके बाद पास में पड़े दूसरे सिलेंडर भी चपेट में आ गए। आग के कारण रातभर रह-रहकर धमाके होते रहे। गांव के आसपास एलपीजी की गंध भी फैल चुकी है। इसके चलते एहतियात बरती जा रही है।