पूर्व मुख्यमंत्री ने मुक्तसर, राजस्थान के श्रीगंगानगर और हरियाणा के सिरसा में अपनी कृषि और गैर-कृषि भूमि बताई है। उन्होंने मुक्तसर के बादल गांव में 14,757 वर्ग फुट के बिल्ट अप एरिया के साथ 59.37 लाख रुपए मूल्य का आवासीय घर घोषित किया है।
लाहौर के एफसी कॉलेज से कला स्नातक करने वाले बादल ने खुद को एक कृषिविद के रूप में दिखाया है। बादल 1997 से लंबी सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। बादल इससे पहले 1969, 1972, 1977, 1980 और 1985 में गिद्दड़बाहा से लगातार 5 बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद, वह लांबी चले गए और 1997, 2002, 2007, 2012 तथा 2017 में लगातार पांच बार जीत हासिल की।