शीतल नाम की महिला मेरठ की एक फैक्ट्री में सिर्फ पांच हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर नौकरी करती हैं। शीतल के पति जिलेदार सिंह यादव भी एक कंपनी में मामूली नौकरी करते हैं। 18 दिसंबर को शीतल अपना खाता जांचने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गई। खाते की स्लिप निकालीं तो उनके होश उड़ गए। स्लिप पर 99 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 394 रुपये दर्ज थे।
गौरतलब है कि इससे पहले आगरा के मंडी समिति के पास सुमित नगर में रहने वाले ओंकार प्रसाद तिवारी के बेटे संदीप के खाते में भी 99 करोड़ रुपये जमा हो गए थे। उसके एकाउंट में जब 99,99,91,723.36 रुपये जमा हुए और उसने एटीएम की पर्ची देखी तो वह रातभर सो नहीं पाया क्योंकि उसके एकाउंट में मात्र 8 हजार रुपये ही थे। इसी तरह लखीमपुर खीरी के सुंदरवल में बाल काटने की दुकान चलाने वाले दिलशाद के खाते में भी 99 करोड़, 99 लाख रुपए की रकम जमा होने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया था। एक महिला कांस्टेबल ने भी इसी तरह की शिकायत की थी।