Asani के तूफान में आंध्रप्रदेश में बहकर आया सोने का रहस्यमयी रथ, देखें वीडियो

बुधवार, 11 मई 2022 (18:16 IST)
Gold Chariot in Andhra : देश के कई समुद्री इलाकों में इन दिनों चक्रवात असानी (Cyclone Asani) का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि कई राज्यों में यह धीमा हो गया है। 
 
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में तूफान की वजह से समुद्र में उठी लहरों के बीच एक सोने का रथ (Gold Coloured Chariot) बह आया है। ये रथ कहां से बहकर आया इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है। 
खबरों के मुताबिक यह सोने का रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला है। रथ के म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर यहां पहुंचने की बात कही जा रही है। 
 
इलाके के SI नौपाड़ा के मुताबिक शायद यह रथ किसी दूसरे देश से आया हो। हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी