क्या सचमुच होते हैं 7 सिर वाले सांप? कर्नाटक में मिली केंचुली

Webdunia
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (15:52 IST)
बेंगलुरु। हिन्दू धर्म की पौराणिक कथाओं में 7 सिरों वाले सांपों के बारे में जिक्र आता है। 7 सिर वाले सांप को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं, लेकिन कर्नाटक के मेरीगौदान डोड्डी गांव में 7 सिरों वाले सांप की केंचुली मिलने से सनसनी फैल गई। यहां एक मंदिर से पास से 7 सिर वाले सांप की केंचुली होने की खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया।

खबरों के अनुसार, जब मंदिर का एक कर्मचारी परिसर की साफ-सफाई कर रहा था, तभी उसे मंदिर के पास बालप्पा (Balappa) नाम के एक व्यक्ति के खेत में 7 सिर वाले सांप की केंचुली दिखाई दी।

स्थाई निवासियों का कहना है कि इस घटना से करीब 6 महीने पहले भी नाग की इसी तरह की केंचुली मिली थी। केंचुली मिलने वाले स्थान पर गांव वालों ने मंदिर का निर्माण करवा दिया। लोग आस्था स्वरूप 7 फन वाले सांप की केंचुली की पूजा करने लगे।
(Photo courtesy : YouTube)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख