पिछले साल कोविड 19 महामारी के कारण पूरे देश में दिक्कतें हुईं लेकिन विधायक राघव चड्ढा ने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी काम को रुकने नहीं दिया। चड्ढा ने कहा कि मिशन सहारा के माध्यम से उन लोगों तक गर्म बिस्तर पहुंचाने का लक्ष्य जिन्हें इसकी बड़ी जरूरत है। कई लोगों के लिए रोजाना रात में अस्तित्व की लड़ाई होती है। गर्म कंबल देकर आश्रय घर में ले जाना उनके संघर्ष को कम करने की दिशा में एक छोटा कदम है।
चड्ढा ने कहा कि किसी को सड़कों पर न सोना पड़े और गर्म कपड़ों के बिना न रहना पड़े, इसके लिए कई एजेंसियों के साथ करार किया है। मुझे यह देखकर बेहद दुख होता है कि बिना गर्म बिस्तरों के कुछ लोग खुले आसमान के नीचे पूरी रात बिताने के लिए मजबूर हैं। इतनी ठंड़ में खुले आसमान के नीचे सोना बेहद कष्टदायक है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संकल्प अनुसार आम आदमी पार्टी राजेंद्र नगर विधानसभा ने मिशन सहारा शुरू किया है।