नेपाल से अपहृत भारतीय व्यवसायी मुक्त

रविवार, 29 मई 2016 (13:15 IST)
पटना। भारत नेपाल सीमा से लगे बरियारपुर से 100 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अपहृत प्रमुख व्यवसायी सुरेश केडिया को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले (मोतिहारी) के कोटवा थाना क्षेत्र से रविवार तड़के पुलिस ने मुक्त कराकर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने यहां केडिया के सकुशल मुक्त कराए जाने और एक अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि मोतिहारी पुलिस ने अपहरण के इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपहरणकर्ता गिरोह की पहचान कर ली और उसके बाद पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल वाहन, मोबाइल और हथियार को पहले बरामद कर लिया था।
 
उन्होंने बताया कि इसी आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र से व्यवसायी केडिया को मुक्त करा लिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें